Crime

CHHATTISGARH NEWS : बिस्किट चोरी करने पर युवक की बेरहमी से पिटाई, 4 आरोपी गिरफ्तार, RPF के तीन स्टॉफ सस्पेंड

Chhattisgarh

रायपुर / रायपुर के रेलवे स्टेशन में एक बिस्किट चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले 4 कैंटीन कर्मचारियों को GRP ने गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपी सन साइन कैटरर्स के वेंडर थे। रेलवे ने रायपुर स्टेशन के सन साइन कैटरर्स के तीन स्टॉलों को सील कर दिया है। वहीं ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर RPF ने 1 सहायक उप निरीक्षक और 2 महिला कांस्टेबल सहित 3 RPF कर्मियों को निलंबित किया है।

Console Crptech

बता दें कि बिस्किट चोरी के आरोप में एक युवक को कैंटीन के कर्मचारियों ने जमकर से पीटा। कर्मचारियों का इतने पर भी मन नहीं भरा तो युवक के पैरों को कपड़े से बांध दिया फिर उसे डंडे से मारते-पीटते घसीटते हुए प्लेटफॉर्म 5 से प्लेटफॉर्म 1 तक लेकर आए। तभी वहां मौजूद किसी यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में दिख रहा है कि कर्मचारी के एक हाथ में डंडा है, दूसरे हाथ से पैरों पर बंधे कपड़े से घसीटते हुए ले जा रहा है। घटना रात 3 से साढ़े बजे के आसपास की है। वीडियो में दिख रहा है कि इस घटना के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक पर RPF की महिला जवान खड़ी हुई हैं। वे इन महिला जवानों के सामने ही युवक को कपड़े से बांधकर घसीट रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने युवकों को रोका भी नहीं।

वीडियो सामने आने के बाद RPF प्रभारी एस दत्ता ने कहा कि जिन कर्मियों के सामने यह घटना हुई है। उन पर भी एक्शन लिया गया। अब इस मामले में रायपुर रेल मंडल के कमांडेंट द्वारा 3 स्टॉफ को सस्पेंड किए जाने की कार्रवाई की है। सन साइन कैटरर्स के तीन स्टॉलों को सील कर दिया है। वहीं, GRP ने इस मामले में बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ला और आशुतोष पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें