छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025 : पहले चरण की वोटिंग शुरु, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025

Chhattisgarh Election : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 तीन चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण के चुनाव में आज 53 विकासखण्ड में मतदान शुरू हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए बैलट पेपर का कलर जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफ़ेद रखा गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 27 हज़ार 210 पंच, 3 हज़ार 605 सरपंच,911 जनपद सदस्य तथा 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा।

कुल 60,203 पंच और 14,646 सरपंच प्रत्याशी मैदान में है। वहीं जिला पंचायत सदस्य के 702 और जनपद पंचायत सदस्य के 4587 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे. पहले चरण के मतदान के लिए 9873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। बुजुर्ग, महिलाएं और युवा मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। कई क्षेत्रों में पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाता भी उत्साहित नजर आए।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। पोलिंग पार्टियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें