छत्तीसगढ़

SAKTI NEWS : RKM पावर प्लांट में दर्दनाक हादसा, तीन मजदूरों की मौत, कई गंभीर

घटना के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी, लापरवाही की आशंका पर जांच शुरू

सक्ती / छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां डभरा स्थित RKM पावर प्लांट में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक इलेक्ट्रिक लिफ्ट अचानक लगभग 40 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिंदल फोर्टिस अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पावर प्लांट में कार्यरत नौ मजदूर एक इलेक्ट्रिक लिफ्ट से काम के सिलसिले में दूसरी मंजिल की ओर जा रहे थे। लिफ्ट को कुल 75 मीटर की ऊंचाई तक जाना था, लेकिन लगभग 40 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचते ही उसमें तकनीकी खराबी आ गई। अचानक जोरदार आवाज के साथ लिफ्ट नीचे आ गिरी। इस हादसे में लिफ्ट में सवार सभी मजदूर घायल हो गए। दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहाँ तीसरे मजदूर ने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद हड़कंप

हादसे के बाद पावर प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घायल मजदूरों को निकालने के लिए बचाव कार्य चलाया गया।
मजदूरों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और प्लांट प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लापरवाही की आशंका, जांच जारी

पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में लिफ्ट में तकनीकी खराबी की बात सामने आई है, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी और प्रबंधन की लापरवाही की भी आशंका जताई जा रही है।
मजदूर संगठनों ने हादसे को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी जांच टीम गठित की है।

Related Articles

Back to top button