कोरबा

KORBA NEWS : घर के किचन में मिली आंगनबाड़ी सहायिका की अधजली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Korba News

कोरबा / जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां घर के अंदर किचन में आंगनबाड़ी सहायिका की जली हुई लाश मिलने इलाके में सनसनी है, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

यह पूरा मामला बांगो थाना क्षेत्र के डुमरमुड़ा गांव की की है, जहां महिला की उसके घर के किचन में जली हुई लाश मिली है। पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। मृतिका का नाम बृज कुंवर 45 वर्षीय है। उसकी लाश घर के किचन में मिली है मृतिका के शरीर का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।

मृतिका आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत थी। घर पर मृतिका और उसका पति रहते थे वहीं दोनों का एक 20 साल का लड़का है जो बोरवेल में काम करने बाहर गया हुआ है। उसका पति गांव के पास जंगल गया हुआ था। जब उसका पति जंगल से घर पहुंचा तो उसकी पत्नी जली हुई हालत में मिली। इसकी घटना की जानकारी गांव वालों को दी, इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। WhatsApp Image 2024 01 20 at 10.53.35 PM 950x500 1 Console Crptech

सूचना मिलने पर बांगो पुलिस व कटघोरा पुलिस मौके पर पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मृतिका के परिजनों का बयान दर्ज कर आसपास लोगों से पूछताछ शुरू की कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची वहीं फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया सयुंक्त टीम बनाकर सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें