बोलबम सेवा समिति बलौदा के 130 कावरियों का जत्था बलौदा से बाबाधाम देवघर के लिए रवाना
बलौदा / सावन माह के पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने बलौदा बोलबम सेवा समिति बलौदा के 130 कावरियों का जत्था बलौदा से बाबाधाम देवघर के लिए रवाना हुआ सभी कांवरियां बम बलौदा से स्पेशल बस से चाम्पा रेलवे स्टेशन गए, फिर वहाँ से साउथ बिहार एक्सप्रेस से जर्सिडीह के लिए प्रस्थान किये ।
जर्सिडीह से सुल्तानगंज जायेंगे और वहाँ से उत्तर वाहनी गंगा मैया से जल भर कर गंगा मैया की आरती कर देवघर स्थित मनोकामना ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पण करने के लिए कांवरिया पाँव पैदल और यथाशक्ति चलेंगे सभी कांवरिया बम असरगंज,तारापुर,मनियामोड, कुमरसार नदी,जलेबिया मोड़,सुईया पहाड़,अबरखा, कावरियामोड़, लक्ष्मण झूला,इनरावरण,भूल भुलैया, गोरियारी नदी,पटनिया, कोलकतिया धर्मशाला,भुत बंगला,से होते हुए देवघर में शिवगंगा में स्नान कर ,अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति के संकल्प के साथ बाबा बैद्यनाथ को सभी कांवरिया बम जल अर्पण करेंगे उसके बाद वहाँ से सभी कांवरिया बम वाशुकीनाथ जा कर बाबा वाशुकीनाथ को भी जल अर्पण कर अपने और अपने परिवार के साथ बलौदा नगर के सभी आम जनता की खुशहाली के लिए बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करेंगे ।पश्चात वहाँ से 15 जुलाई को वापस आएंगे। इनके साथ साथ रास्ते में सभी कांवरिया बम के लिए भोजन की व्यवस्था भी इस वर्ष बोलबम सेवा समिति की ओर से की गई है बोलबम सेवा समिति में मनमोहन गुप्ता, दामोदर शर्मा,मुकेश पांडेय,दिलहरण कैवर्त,सुरेन्द्रसोनी,श्रीकान्तअग्रवाल रमाकान्त यादव,नरेश,देवांगन,संजय देवांगन,राकेश कटकवार,,अजय कटकवार, बैगा बम, नवीन भार्गव,हरीश साहू,अश्वनी सोनी,हितेश गौरहा, राहुल शर्मा, चंद्रेश थवाईत,मुकेश शर्मा,रमाकान्त साहू,हरिश साहू,प्रवीण शुक्ला,सुनील साहू,लेखराम यादव,सहित करीब 130 बम रवाना हुए।