छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : विजन पैरामेडिकल में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

जांजगीर-चांपा / विजन पैरामेडिकल नवागढ़ में आज बाल दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने से हुई। बच्चों ने रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, गीत-संगीत और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर अपने बाल दिवस को यादगार बनाया।

IMG 20251114 WA0361 1 Console Crptech

इस अवसर पर संस्थान के संचालक दिलीप भारद्वाज, प्राचार्य अरविंद टंडन, शिक्षक श्याम बैरेठ, अनिल भारद्वाज, शिक्षिका दुर्गेश्वरी, सीमा, छाया सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत—

  • चित्रकला प्रतियोगिता
  • रंगोली प्रतियोगिता
  • निबंध लेखन
  • गीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति
  • मनोरंजक खेल गतिविधियाँ

का सफल आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

IMG 20251114 WA0368 Console Crptech

इसी कार्यक्रम के दौरान संस्थान में हाल ही में मनाए गए सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती का भी उल्लेख किया गया। संचालक दिलीप भारद्वाज, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने देश के लौह पुरुष को याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और छात्रों को उनके जीवन, राष्ट्रीय एकता और भारत के एकीकरण में उनके अतुलनीय योगदान से अवगत कराया।

संचालक दिलीप भारद्वाज ने कहा कि बाल दिवस बच्चों की ऊर्जा, उनके सपनों और राष्ट्र के भविष्य को सम्मान देने का दिन है, और सरदार पटेल जैसे महानायक से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।

कार्यक्रम का समापन बच्चों को मिठाइयाँ वितरित कर और आनंदमय गतिविधियों के साथ किया गया।

Related Articles

Back to top button