
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / महिला से जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, पीड़िता दिनांक 03.06.24 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम ससहा निवासी अश्वनी कुमार साहू के द्वारा जबरदस्ती दैहिक शोषण किया है। और किसी को कहने पर जान से मारने की धमकी दिया है। कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 215/2024 धारा 376 (2) (n) 506 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया ।
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में आरोपी अश्वनी कुमार साहू (44) पिता जवाहर लाल साहू निवासी ससहा थाना पामगढ़ को पकड़कर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया। जिसने अपराध घटित करना अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। विवेचना जारी है।