जांजगीर चाम्पास्पोर्ट्स

JANJGIR CHAMPA : जाजवल्य देव 7 A साइड हॉकी प्रतियोगिता जांजगीर स्व. शशि शुक्ला वेलफेयर सोसायटी का क्वार्टर फाइनल मैच सम्पन्न

JANJGIR CHAMPA

जांजगीर-चांपा / जिला हॉकी संघ जांजगीर चांपा द्वारा आयोजित 4 दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों के मार्गदशन व प्रोत्साहन के लिए पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी आर के पांडेय, पार्षदगण सुधीर झाझडिया, अमित यादव, हितेश यादव, उमेश राठौर, पुष्पेंद्र निर्मलकर, मोतीलाल डहरिया, शिव चमन ठाकुर, कृष्णा देवांगन, पूर्व पार्षद अजीत गढ़वाल, प्राचार्य गुलाब चंद गढ़वाल, दिनेश सोनवान उपस्थित थे।IMG 20231228 WA0028 1 Console Crptechआज का पहला मैच ध्यानचंद अकादमी विरुद्ध बालको के मध्य खेला गया ध्यानचंद अकादमी ने हॉकी बालको को 05- 02 से पराजित किया उमाशंकर व गोलकीपर विक्रांत ने शानदार प्रदर्शन किया, दूसरे मैच में जांजगीर टाइगर ने 7 स्टार जांजगीर को 01- 00 से पराजित किया, पप्पू सारथी प्रदीप ने बेहतर खेल का प्रर्दशन किया।20231228 182247 Console Crptechतीसरे मैच में जांजगीर किंग्स ने ध्यानचंद अकादमी को 02- 01 से पराजित किया राज कटकवार, आयुष भास्कर ने बेहतर खेल दिखाया आज के मैच के अंपायर सूरज खरे, दीपक कहरा, अमित परमहंस, ओमप्रकाश गढ़वाल और राकेश गढ़वाल थे। कार्यक्रम को संपन्न कराने में जिला हाकी संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर कहरा, राजीव सिंह ठाकुर, दीपक खरसन, सुमित सोनवाण, सतीश शर्मा, प्रदीप राठौर, चंद्रजीत सोनवान, देवानंद गढ़वाल, गायत्री सारथी, संजना साहू, भुनेश्वरी चौबे ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें