JANJGIR CHAMPA NEWS : स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण कर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Crime
जांजगीर-चांपा / स्कूल जा रही नाबालिक छात्रा का अपहरण कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 08 मार्च 2025 को सुबह नाबालिक छात्रा स्कूल जा रही थी तभी आरोपी राहुल साहू उर्फ गुपेश कुमार साहू (20) रास्ते मे जबरन इक्को कार में बैठाकर भगा ले जाने की सूचना पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा मे अपराध क्रमांक 81/2025 धारा 137 (2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
नाबालिक पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी व अपहृता की पतासाजी के दौरान आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से नाबालिग बालिक और घटना मे प्रयुक्त इक्को कार क्रमांक CG-10- BR-0162 को बरामद किया। आरोपी को हिरासत मे लेकर घटना के संबंध में पूछताछ में नाबालिग बालिका को जबरदस्ती अपने इक्को कार मे बैठाकर छेड़खानी करना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, सउनि डी.एल बरेठ, आरक्षक बृजपाल बर्मन, ओमकार मरावी, महिला आरक्षक रश्मि भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा।