छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : जांजगीर चांपा पुलिस की सख्त निगरानी, रेलवे स्टेशनों पर संदिग्ध व्यक्तियों और सामानों की जांच

जांजगीर चांपा / वर्तमान परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में एसडीओपी जांजगीर कविता ठाकुर एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन नैला एवं चापा में संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध सामानों की चेकिंग BDS टीम द्वारा मेटल डिटेक्टर व अन्य सुरक्षा उपकरणों से ली गई। पुलिस ने लोगों से कहा की लावारिस वस्तुओं से दूर रहें तथा नजदीकी पुलिस थाना चौकी एवं पुलिस कंट्रोल रूम जांजगीर के मोबाइल नंबर 94791-93199 में तत्काल सूचित करें।

जांजगीर चांपा पुलिस की अपील

01. कभी भी कोई संदिग्ध व्यक्ति, सामान या वस्तु मिलता है. जो सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है, उसकी सूचना तत्काल दे।

02. बाहर से आए लोग जिन्हें आप नहीं पहचानते हैं उनके बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दें।

03. पुलिस द्वारा बस स्टैंड, भीड़भाड़ आदि जगहो पर कड़ी नजर रखी गई है। फिर भी किसी प्रकार से संदिग्ध व्यक्ति/ सामान होने की जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।

4. आप सभी के सहयोग से हम अपने देश में होने वाले किसी भी प्रकार के खतरे को टाल सकते हैं।

Related Articles

Back to top button