छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : हसदेव नदी में मिली युवक की तैरती लाश, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / चांपा में उस वक्त खलबली मच गई। जब लोगों ने एक युवक की लाश को एनीकट में तैरता देखा। यह खबर फैलते ही वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर चांपा पुलिस पहुंची और लाश को पानी से बाहर निकलवाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर कुछ लोगों ने हसदेव नदी में बने एनीकट में एक युवक की लाश तैरती हुई देखी. देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया गया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय गणेश राम केवट पिता स्व. पंचराम केवट निवासी वार्ड नं 4 चांपा के रूप में हुई है।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या का मामला है, आत्महत्या है या फिर कोई दुर्घटना। पुलिस इस मामले में विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें