JANJGIR CHAMPA NEWS: शराब के लिए पैसे मांगकर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बेसबॉल स्टिक व डंडा जब्त
जांजगीर-चांपा / शराब पीने के लिए पैसे मांगकर विवाद और मारपीट करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो नग बेसबॉल स्टिक और एक लकड़ी का डंडा भी जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी हरीश गड़ेवाल, निवासी मुनुन्द, जांजगीर ने थाना कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 04 जनवरी 2026 की शाम करीब 6 बजे वह नैला से अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही **किशन चौरसिया और करण कुमार चौरसिया ने उसकी मोटरसाइकिल रोक ली और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे।
प्रार्थी द्वारा पैसे देने से मना करने पर दोनों आरोपियों ने अपने पास रखे बेसबॉल स्टिक (हॉकी स्टिक) और लकड़ी के डंडे से उसके साथ मारपीट की।
रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगिताबाली खापर्डे को दी गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने शराब के लिए पैसे मांगने और मारपीट की घटना स्वीकार की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. किशन चौरसिया, पिता अरुण कुमार चौरसिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी मुनुन्द, जांजगीर
2. करण कुमार चौरसिया, पिता अरुण कुमार चौरसिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी मुनुन्द, जांजगीर





