छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : चलती बाइक पर रोमांस करना कपल को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक कपल ने सारी हदें पार कर दी। चलती बाइक में युवती युवक की गोद में बैठकर रोमांस करने लगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social media) में तेजी से वायरल हो रहा है। दुनिया से बेखबर और शर्मो-लिहाज छोड़कर युवती बाइक की टंकी पर बैठकर युवक से लिपटते रही और अश्लील हरकतें करती गई। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए दोनों ने न सिर्फ अपनी बल्कि राहगीरों की भी जान जोखिम में डाल दी। दोनों की हरकतों को किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर वीडियो को वायरल कर दिया।

दरअसल, यह मामला भिलाई के सेक्टर 10 एरिया का है। यहां बुलेट (नंबर CG 07-CQ 7820) को 21 वर्षीय मनीष नाम का युवक चला रहा था। बुलेट की टंकी पर उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बैठाया था। जो कि उससे बार-बार लिपट रही थी। दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया।

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हरकत की कड़ी आलोचना की। यूजर्स ने इसे न केवल कपल की सुरक्षा के लिए खतरा बताया, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी जोखिम भरा माना। घटना के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए थाना भिलाई नगर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए वाहन चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184,129,194(D) के तहत प्रथम सूचना दर्ज कर चालक मनीष (21) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button