JANJGIR CHAMPA : एक राखी देश के सैनिकों के नाम, सीमा पर तैनात जवानों के लिए वीणा वादनी स्कूल के बच्चों ने भेजी राखियां

जांजगीर-चांपा / जिला मुख्यालय से लगे गांव सरखों के वीणा वादनी विद्या पीठ स्कूल में राखी के पावन पर्व हेतु राखी बनाने की गतिविधि का आयोजन किया गया। बच्चो ने रिबन, मोली, मोती और सितारों की सहायता से सुंदर आकर्षक 100 राखियाँ तैयार कर देश में हमारे रक्षा कर रहे सैनिक भाई को भेजा गया! राखी को बॉर्डर में पहुंचाने के लिए सैनिक भाई स्कूल पहुंचे और एक चुटकी गांव की मिट्टी और राखी भेट की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रितेश साव और स्कूल के स्टाफ ने बच्चों की सराहना की और इस पावन पर्व की बधाई दी। प्रधानाचार्या ने बच्चों को राखी के पर्व से जुड़ी कथाओं के विषय से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। पर देश की सीमा पर तैनात वीर जवान हमारे देश की दिन रात रक्षा करते हैं। अत: हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनके लिए रक्षा-सूत्र भेजे। इस अवसर पर सभी स्कूल के सभी स्टाफ सिंह मौजूद रहे ।