JANJGIR CHAMPA : अकलतरा विधानसभा से कन्हैया राठौर ने कांग्रेस पार्टी से की दावेदारी
जांजगीर चांपा / अकलतरा विधानसभा क्षेत्र से जनपद पंचायत बलौदा के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया राठौर ने कांग्रेस पार्टी से दावेदारी पेश की है ।अकलतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से उम्मीदवारी के लिए कन्हैया राठौर ने दावेदारी करते हुए अपना आवेदन ब्लाक अध्यक्ष को दिया है। कन्नौजिया राठौर समाज के चौथीं बार अध्यक्ष पद का निरवहन करते हुए समाज सेवा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर जनपद पंचायत बलौदा के अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व अध्यक्ष रहकर जनता की सेवा में लगे रहते हैं। वे अपने सहज सरल स्वभाव के लिए पहचाने जाते हैं, क्षेत्र के लोगों को अच्छी सड़क सुविधा उपलब्ध कराना अपना दावित्व समझते है, शासन की योजना को अंतिम ब्यक्ति तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं क्षेत्र की जनता की समस्या को शासन प्रशासन को ध्यानाकर्षण कराना अपना कर्तव्य समझते हैं। राठौर ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पिछड़ा वर्ग संगठन व छत्तीसगढ़ राज्य संघर्ष मोर्चा में समन्वयक रह चुके हैं। राठौर ने कहा कि यदि मुझे पार्टी प्रत्याशी घोषित करती है तो क्षेत्र के जनता की मूलभूत समस्या को हल करने का हर संभव प्रयास करूंगा।