तीन बच्चों की मां ने फुफेरे भाई से रचाई शादी, पति बना का गवाह… जानिए पूरी कहानी

पति ने कहा- जा रानी जी ले अपनी जिंदगी…
वैशाली / बिहार के वैशाली जिले से सामने आई एक अनोखी प्रेम कहानी इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर मीडिया गलियारों तक चर्चा का विषय बनी हुई है। इस कहानी में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एक पति ने अपनी पत्नी की खुशी के लिए खुद उसे उसके प्रेमी के हाथों सौंप दिया।
मामला वैशाली जिले के कुंदन कुमार और उनकी पत्नी रानी कुमारी से जुड़ा है। दोनों की शादी जून 2011 में हुई थी। शादी के बाद शुरुआती वर्षों में दोनों का जीवन सामान्य और खुशहाल रहा। इस दौरान उनके तीन बच्चे भी हुए। लेकिन समय के साथ पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आने लगी।
पति-पत्नी के रिश्ते में बढ़ी दूरी
रानी को लगने लगा कि कुंदन अब उनसे पहले जैसा प्यार नहीं करता। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगे और आपसी संबंध तनावपूर्ण हो गए। इसी दौरान रानी की बातचीत गोबिंद कुमार से शुरू हुई, जो रिश्ते में उनका फुफेरा भाई बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर बातचीत धीरे-धीरे नज़दीकियों में बदल गई और दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे। हालात यहां तक पहुंच गए कि रानी अपने तीन बच्चों को छोड़ने के लिए भी तैयार हो गई, जबकि गोबिंद भी एक शादीशुदा महिला के साथ जीवन बिताने को राज़ी हो गया।
कई बार घर छोड़ा, जम्मू तक गई रानी
बताया जा रहा है कि रानी कई बार घर छोड़कर गोबिंद के पास जम्मू चली गई। हर बार कुंदन ने परिवार और बच्चों का हवाला देकर उसे समझाया और वापस घर ले आया। करीब डेढ़ महीने पहले भी रानी जम्मू गई थी, जहां से कुंदन उसे वापस लाया।
लेकिन बार-बार ऐसा होने से कुंदन मानसिक रूप से टूट गया। आखिरकार रानी ने साफ कह दिया कि वह गोबिंद के साथ ही रहना चाहती है।
कुंदन ने मानी हार, खुद बना शादी का गवाह
पत्नी की जिद और अपनी बेबसी को देखते हुए कुंदन ने हार मान ली। उसने रानी और गोबिंद की शादी में खुद गवाह बनकर समाज के सामने एक असाधारण फैसला लिया। मीडिया से बातचीत में कुंदन ने कहा कि उसने यह सब रानी की खुशी के लिए किया है।
रानी का बयान: ‘अब कभी वापस नहीं जाऊंगी’
जब रानी से पूछा गया कि उन्होंने पति और बच्चों को छोड़ने का फैसला क्यों किया, तो उन्होंने कहा कि इसके पीछे कई दुखद वजहें हैं। रानी ने कहा, “मुझे कुंदन के साथ अब नहीं रहना है। जो तकलीफ मुझे हुई है, वह न तो बताने लायक है और न ही दिखाने लायक।”
रानी ने यह भी साफ किया कि बच्चे अपने पिता के पास ही रहेंगे और वह अब कभी कुंदन के पास वापस नहीं लौटेंगी।
सोशल मीडिया पर छाया मामला
फिलहाल यह मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। कोई इसे त्याग और प्रेम की मिसाल बता रहा है, तो कोई इसे पारिवारिक रिश्तों के टूटने की दर्दनाक कहानी मान रहा है।





