अब छत्तीसगढ़ में हर साल 10,000 युवा सीखेंगे आधुनिक तकनीक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुजरात के NAMTECH कॉलेज का किया दौरा

छत्तीसगढ़ में आईटीआई कालेजों में आएगा बड़ा बदलाव!
युवा सीखेंगे रोबोटिक्स और ऑटोमेशन
रायपुर / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज गुजरात के गांधीनगर स्थित NAMTECH (New A Maker’s Institute of Technology) का दौरा किया। यह संस्थान अपने आधुनिक प्रशिक्षण मॉडल और मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग तथा टेक्नोलॉजी शिक्षा के नवीन तरीकों के लिए प्रसिद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कॉलेज की प्रयोगशालाओं, प्रशिक्षण इकाइयों और डिजिटल तकनीकी सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से बातचीत करते हुए जाना कि कैसे वे प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग और मशीन आधारित प्रैक्टिकल्स के माध्यम से तकनीकी दक्षता प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि —“छत्तीसगढ़ में अब आईटीआई कॉलेजों को आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जाएगा। युवाओं को स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन जैसी उभरती तकनीकों का प्रशिक्षण मिलेगा। राज्य का लक्ष्य है कि हर वर्ष 10,000 से अधिक युवा नई तकनीक सीखें और उद्योगों में सीधा रोजगार प्राप्त करें।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार तकनीकी शिक्षा को उद्योगों से जोड़ने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने NAMTECH कॉलेज के नेटवर्क मॉडल की सराहना की, जिसमें कॉलेज आपस में जुड़कर एक-दूसरे को प्रशिक्षण और संसाधन साझा करते हैं।
NAMTECH प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे छत्तीसगढ़ में भी इसी प्रकार का मॉडल लागू करने के इच्छुक हैं। इससे राज्य के आईटीआई कॉलेजों में मशीन लर्निंग, डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन पर विशेष फोकस रहेगा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा — “विकसित भारत 2047 का सपना तभी साकार होगा, जब हमारे युवा आधुनिक तकनीक में निपुण होंगे। छत्तीसगढ़ के युवा देश के औद्योगिक विकास के अगले अध्याय को लिखने के लिए तैयार हो रहे हैं।”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव राहुल भगत, उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव एस. भारती दासन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।





