पामगढ़ के युवक ने अपना जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया

जांजगीर चाम्पा / छत्तीसगढ़ जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ ब्लॉक में एक युवक ने अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मंदिर में लोगों की भीड़ लग गई। शिवलिंग के आसपास युवक का काफी खून फैला हुआ था। पुलिस भी घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। आपको बता दे, ये पूरा मामला पामगढ़ के डोंगकोहरौद गांव के डुमरिहा तालाब स्थित शिव मंदिर का है। घायल युवक चंद्रशेखर पटेल पामगढ़ ब्लाक के अंर्तगत ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौदा का निवासी है। युवक आज सुबह घर के पास शिव मंदिर में पूजा-पाठ करने पहुंचा था।
पामगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सावन सोमवार के दूसरे सप्ताह चंद्रशेखर पटेल ने शिवलिंग में जल चढ़ाने के बाद अपनी चीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दी। इस घटना में शिवलिंग के आसपास का एरिया खून से लाल हो गया। जीभ काटकर चढ़ाने की बात जैसे ही गांव में लोगो को पता चली ग्रामीणों की मंदिर में भीड़ लग गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल चन्द्रशेखर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस की पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले चंद्रशेखर के बड़े भाई सुखीराम ने भी जीभ काटकर शिवलिंग में चढ़ाई थी। अब उसके छोटे भाई ने ऐसा किया है। ग्रामीणों ने ये भी बताया कि चंद्रशेखर का पूरा परिवार भगवान शिवजी पर काफी आस्था रखता है। पामगढ़ ब्लाक के अध्यक्ष राजकुमार पटेल का भांजा है। पुलिस ने बताया कि युवक की हालत अभी ठीक है लेकिन जीभ काटने की वजह से वह अभी कुछ बोल नही पा रहा है फिर हाल इस मामले की पूरी जांच करने में जुटी पुलिस।