PM MODI OATH CEREMONY : नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ
National
नई दिल्ली / नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन चुके है। 09 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोदी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
बता दें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से मेहमान नई दिल्ली पहुंचे हैं।
नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गड़करी, निर्मला सीतारमण, जेपी नड्डा शिवराज सिंह चौहान, एस जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल सहित एनडीए गठबंधन दल के कई अन्य सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
मोदी 2014 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद 17वी लोकसभा के चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद लगातार वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने।