LOK SABHA ELECTION 2024 : तीसरे चरण के लिए नामांकन आज से शुरू, 94 सीटों के लिए अधिसूचना जारी
Lok Sabha Election 2024
नई दिल्ली / लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की 94 सीटों के लिए 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति की ओर से एक अधिसूचना जारी की जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस चरण में मतदान 7 मई को होगा। 19 अप्रैल तक नामांकन कराया जा सकेगा और 20 अप्रैल को दाखिल परचों की जांच होगी। इस चरण में, असम की 14, उत्तर प्रदेश की 10, बिहार की 05, छत्तीसगढ़ की 07, गुजरात की सभी 26, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11 और मध्य प्रदेश की 08 सीटें शामिल हैं।
आज 12 अप्रैल शुक्रवार से देशभर में 94 निर्वाचन क्षेत्रों पर आगामी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। निर्वाचन आयोग ने इस बाबत राष्ट्रपति की ओर से एक अधिसूचना जारी की जिसके बाद यह प्रक्रिया शुरू हो गयी। तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है।
अगामी लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को 107 सीटों पर मतदान होने वाले हैं। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर वोटिंग होंगे। तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को 94 सीटों के लिए होंगे।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि मध्य प्रदेश के बैतूल निर्वाचन क्षेत्र में स्थगित चुनाव के लिए भी अलग से एक अधिसूचना जारी की गयी है।बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार के निधन के बाद बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था।