Rajgarh Borewell Rescue : बोरबेल में गिरी पांच साल की मासूम बच्ची, रेस्क्यू शरू..
Breaking News
राजगढ़ / इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से सामने आ रही है जहां 5 साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है की बच्ची 25 से 30 फीट अंदर फस गई है. जिसे ऑक्सीजन देने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद SDRF की टीम व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना से प्रशासन में हड़कंप मचा गया है। ये हादसा नरसिंहगढ़ तहसील के बोड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया रसोड़ा गांव में हुआ है। गांव के खेत में खुला बोरवेल था जिसमें 5 साल की मासूम खेलते-खेलते गिर गई। बच्ची का नाम माही बताया जा रहा है, मंगलवार शाम को इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोग कैसे भी करके बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची माही को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए।
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। रस्सी डालकर बच्ची को बाहर निकालने की भी कोशिश भी की जा रही है। क्योंकि अंदर से बच्ची की आवाज भी बाहर तक सुनाई दे रही है। फिरहाल बच्ची को रस्सी के सहारे पानी ऑक्सीजन देने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि भोपाल से भी एक टीम राजगढ़ के लिए रवाना हुई है। SDRF सहित प्रशासनिक अमला और पुलिस रेस्क्यू में जुटे हैं।