
दर्दनाक हादसा
भिंड / मध्य प्रदेश के भिंड जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां डंपर और पिकअप वैन के बीच टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 12 अन्य घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।
देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 719 पर जवाहरपुरा गांव के पास का यह मामला है. यह घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुई, जब कुछ लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे. इनमें से कुछ लोग वैन में बैठे थे और कुछ सड़क पर खड़े थे, तभी अचानक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने उन्हें और उनके वाहन को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया. जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हादसे को अंजाम देने वाले डंपर को कब्जे में लेकर दुर्घटनाग्रस्त वैन को सड़क से हटवाया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
भिंड जिले के एसपी असित यादव ने बताया कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। वह अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे. घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है।