Accident

ROAD ACCIDENT NEWS : बलिया में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत,10 घायल

Accident

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मंगलवार को तड़के एक भयानक सड़क हादसा हो गया। दो जीप और एक पिकअप वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

Screenshot 20240227 100402 Chrome Console Crptech

मिली जानकारी के मुताबिक, दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी अनवत गुप्ता के घर से खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में तिलकोत्सव गया था। तिलकोत्सव में शामिल होने के बाद लोग कमांडर जीप से गांव लौट रहे थे। रात करीब 3:30 बजे जीप अभी बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबेछपरा-सुघर छपरा के मध्य स्थित अंधा मोड़ पर पहुंची थी, तभी टमाटर से लदी तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक जीप के परखच्चे उड़ गये और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। पिकअप पलट गई।

वहीं, दूसरी जीप में शामिल लोग भी घायल हो गये। आस-पास के लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दिया। एम्बुलेंस पहुंची तो लोगों ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा। हादसे में अब तक 6 के मरने की सूचना है। मृतकों के शव को कब्जा पुलिस में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया।

ACCIDENT IN BALIYA Console Crptech

इस हादसे पर बलिया जिले के एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह करीब तीन साढे बजे दो जीप और एक पिकअप के बीच एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें