सक्ती

SAKTI NEWS : विकसित भारत संकल्प यात्रा, 8 जनवरी को मल्दा, घिवरा, देवरघटा, परसा, चरौदा, परसदाखुर्द, केरीबंधा, अर्जुनी, बसंतपुर और नवापारा(ड) में किया जाएगा शिविर का आयोजन

Sakti News

सक्ती / विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में 08 जनवरी को ग्राम पंचायत भवन मल्दा, ग्राम पंचायत भवन घिवरा, ग्राम पंचायत भवन देवरघटा, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन परसा, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन चरौदा, हाई स्कूल परसदाखुर्द, प्राथमिक शाला केरीबंधा, प्राथमिक शाला अर्जुनी, शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन बसंतपुर और शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन नवापारा(ड) में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसके अंतर्गत जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत भवन मल्दा में सुबह 9 बजे से, ग्राम पंचायत भवन घिवरा में दोपहर 01 बजे से और ग्राम पंचायत भवन देवरघटा में दोपहर 03 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत मालखरौदा के शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन परसा में सुबह 10 बजे से एवं शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन चरौदा में दोपहर 02 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा।images 39 Console Crptechइसी प्रकार जनपद पंचायत सक्ती के हाई स्कूल परसदाखुर्द में सुबह 9 बजे से, प्राथमिक शाला केरीबंधा में दोपहर 01 बजे से और प्राथमिक शाला अर्जुनी में दोपहर 03 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत डभरा के शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन बसंतपुर में सुबह 10 बजे से एवं शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन नवापारा(ड) में दोपहर 02 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर ने शिविर में शामिल होने वाले ग्रामों में जमीनी स्तर पर मुनादी कराते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर आयोजन की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिले में सफल और सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी बी पी भारद्वाज बनाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें