News

Sex Racket Busted : देह व्यापार का भंडाफोड़, 4 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

बरेली / नवाबगंज क्षेत्र के रिछौला गांव में काशीराम कॉलोनी के पास एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का गुरुवार को नवाबगंज पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से एक युवक समेत चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3200 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।

पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि रिछौला क्षेत्र में एक मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। बुधवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर नवाबगंज के सीओ गौरव सिंह और थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा। मौके पर मकान मालकिन समेत चार महिलाएं और एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में मकान मालकिन संगीता गंगवार ने कबूला कि वह ही इस धंधे की सरगना है। उसने बताया कि वह अपने मकान में किराये पर कमरा देकर महिलाओं के साथ मिलकर देह व्यापार करवाती थी। ग्राहक लाने का काम देवश्री, कमलेश और क्रांति करती थीं, जबकि पैसा नकद या फोन पे के जरिए लिया जाता था। गिरफ्तार लोगों में बड़ी बिहार इज्जतनगर निवासी अरबाज (24), आदर्श नगर निवासी क्रांति देवी (26), देवश्री (42), कमलेश (40) और रिछौला निवासी संगीता गंगवार (38) शामिल हैं।

पुलिस ने इनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह गैंग अन्य जिलों में भी सक्रिय तो नहीं। छापेमारी करने वाली टीम में सीओ गौरव सिंह, थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक विवेक कुमार, महिला उपनिरीक्षक सरिता चौधरी, आयशा खान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button