मध्यप्रदेश

Morena News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 6 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

Madhyapradesh

मुरैना / मध्यप्रदेश के मुरैना पुलिस ने पशु आहार की बोरियों से भरे एक ट्रक में छिपाकर रखे गए गांजे की बड़ी खेप जब्त की है। सिविल लाइन पुलिस ने नियमित जांच के दौरान सवितापुरा नहर रोड पर वाहन को रोका। जांच करने पर अधिकारियों को 30 क्विंटल गांजा मिला, जिसकी बाजार में कीमत ₹6.2 करोड़ है।
मुरैना के एसपी समीर सौरभ ने इस गिरफ्तारी को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई बताया।

एसपी समीर सौरभ ने बताया कि गुरुवार की रात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सवितापुर के पास दिल्ली जा रहे वाहन को रोका गया। उन्होंने बताया कि ओडिशा से तस्करी कर लाई गई खेप को पशु आहार (चारे) की बोरियों के नीचे छिपाया हुआ था. जब्त किए गए गांजे की कीमत 6.2 करोड़ रुपये है।

एसपी सौरभ ने कहा, ‘‘चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अब इस तस्करी के पीछे के बड़े नेटवर्क की जांच कर रही है और उसे एक सुसंगठित ड्रग सिंडिकेट पर संदेह है। जांच जारी रहने पर और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें