दुनिया

X UPDATE : एलन मस्क ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, अब X पर पोस्ट करने के लिए देने होंगे पैसे

X Update

नई दिल्ली /  एलन मस्क एक बार फिर बड़ी तैयारी कर रहे हैं। एक्स ‘X’ यूजर्स को अब कोई भी कंटेंट पोस्ट करने के लिए भुगतान करना पड़ सकता है। एलन मस्क ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी कंटेंट पोस्ट करने पर यूजर्स पर एक छोटा सा शुल्क लगाया जाना चाहिए। इससे पहले भी मस्क ने एक बड़ा बदलाव करते हुए यूजर्स से X पर वेरिफाइड बेज यानी ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन लेने को कहा था।

images 2024 04 16T140541.389 Console Crptech

मस्क ने बताया कि नए यूजर्स पर कॉन्टेंट पोस्ट करने के लिए चार्ज लगाए जाने पर ही बॉट्स यानी फर्जी अकाउंट से मुक्ति मिल सकती है। मस्क ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट करके कहा कि मौजूदा AI केवल नए यूजर से केवल’Ary you a bot’ पूछता है, जिसे बायपास करना बेहद आसान है। टेस्ला CEO ने आगे बताया कि फर्जी और बॉट अकाउंट्स की वजह से उपलब्ध नेमस्पेस भी भर जाता है, जिसकी वजह से कई अच्छे हैंडल खाली नहीं रहते हैं।

एलन मस्क का मानना है कि फीस लगाने के बाद बॉट और फेक अकाउंट्स से होने वाले पोस्ट में कमी आएगी, क्योंकि फिलहाल कोई भी नया अकाउंट बनाकर किसी के भी पक्ष में पोस्ट कर रहा है। एलन मस्क ने कहा है कि बॉट को रोकने का यही एकमात्र तरीका है।

नए X यूजर्स को देना होगा भुगतान!

एलन मस्क ने कहा कि X पर नए यूजर्स को कंटेंट पोस्ट करने, किसी के पोस्ट को लाइक करने, किसी पोस्ट को बुकमार्क और किसी पोस्ट पर रिप्लाई करने के लिए पैसे देने होंगे। फ्री में आप सिर्फ किसी अकाउंट को फॉलो कर सकेंगे। तीन महीने के बाद ही वे X पर मुफ्त में कुछ पोस्ट कर पाएंगे। इस पॉलिसी की टेस्टिंग लंबे समय से प्लेटफॉर्म पर स्पैम को रोकने के लिए हो रही है।

पिछले साल अक्टूबर में मस्क ने न्यूजीलैंड और फिलीपींस में नए असत्यापित यूजर्स के लिए सालाना 1 डॉलर चार्ज करने की घोषणा की थी। इससे पहले मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने बड़ी संख्या में फर्जी अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था। X पर बॉट्स और फर्जी अकाउंट हटाए जाने के बाद कई यूजर्स के फॉलोअर्स की संख्या में भारी गिरावट देखी गई। मस्क ने कहा कि X से फर्जी और बॉट अकाउंट हटाने का काम जारी है। हालांकि, मस्क ने यह नहीं बताया कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कितने फर्जी या बॉट यूजर्स हैं।

फ्री में पाएं ब्लू टिक

कुछ दिन पहले एलन मस्क ने घोषणा किए था कि, जिन यूजर्स के पास 2,500 या इससे ज्यादा वेरिफाइड फॉलोअर्स मिलेंगे उन्हें फ्री में X प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा और जिनके पास 5,000 या इससे ज्यादा वेरिफाइड यानी ब्लू टिक वाले फॉलोअर्स हैं उन्हें फ्री में X प्रीमियम प्लस का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें