Crime

JANJGIR CHAMPA NEWS : सूने मकान से चोरी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / सूने मकान से चोरी करने वाले एवं चोरी का सामान खरीदने वाले सहित 05 आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोना लगभग 2 तोला किमती 1,50,000 रु, 2 किलो 300 ग्राम चांदी के जेवरात कीमती 1,50,000 रु, नगदी रकम 4000 रु, घटना में प्रयुक्त स्कूटी किमती 40000 रु कुल जुमला किमती – 3,44,000 रु एंव घटना में उपयोग 01 लोहे का राड बरामद किया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, दिनांक 02.04.24 को प्रार्थी संजीव साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.03.24 से 30.03.24 के मध्य रात प्रार्थी के जांजगीर स्थित सूने मकान से कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे अलमारी से सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गया है। इसी तरह दिनांक 10.04.24 को प्रार्थी एकनाथ कर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09-10.04.24 के दरम्यानी रात में प्रार्थी के सूने मकान से कोई अज्ञात चोर अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर को चोरी कर ले गया है। तथा दिनांक 30.06.24 को प्रार्थिया बिंदुलता यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29-30.06.24 के दरम्यानी रात अज्ञात चोर के द्वारा प्रार्थिया के सूने मकान से सोने-चांदी के जेवर को चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध कायम कर विवेचना किया गया।

जिले में लगातार सूने मकानों से हो रहे चोरियों की घटना को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात चोर एंव चोरी गये सामान की पता तलाश के लिए लगातार विवेक शुक्ला एसपी जांजगीर के निर्देशन में हर संभव प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में घटना स्थल के आस-पास के लगे साक्ष्यों की संकलन एवं साक्ष्यों की मदद से उनका गहराई से अवलोकन किया गया। जिसमे घटना दिनांक को एक स्कूटी को बिलासपुर की तरफ से आना और जाने की कड़ी मिलने तथा सायबर साक्ष्यों के मद्देनजर सायबर टीम एंव थाना जांजगीर पुलिस संयुक्त रूप से बिलासपुर रवाना किया गया। जिन्होने लगातार तीन दिनों तक मेहनत करने के उपरांत आखिरकार चोरी करने वाले आरोपी हर्ष कुकरेजा निवासी बिलासपुर तथा ओम सिंह उर्फ सोनू उर्फ वीर निवासी बिलापुर को हिरासत में लेकर थाना जांजगीर क्षेत्र में हो रहे चोरी के संबध में पूछताछ करने पर दिनांक 30.03.24, 10.04.24 एंव 30.06.24 के दरम्यानी रात में हसदेव विहार जांजगीर, रमन नगर जांजगीर एंव शंकर नगर जांजगीर में सूने मकान में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करना अपना जुुुर्म स्वीकार किये, आरोपियों के द्वारा चोरी किये गये सोने-चांदी के आभूषणों को आरोपी हसन मलिक पिता मुबारक मलिक उम्र 35 वर्ष निवासी भारत चौक तालापारा को विक्रय करना तथा हसन मलिक के द्वारा प्राप्त जेवरात को गलाकर नये जेवर निर्माण कर कुछ सोने के बदले चांदी खरीदकर व्यापार में संलिप्त था। वहीं कुछ जेवरातों को आरोपियों के द्वारा शेख दिलबर पिता शेख जाकिर उम्र 27 वर्ष निवासी तालापारा बिलासपुर को बिक्री करने के लिए दिया। शेख दिलबर जो कि स्वयं सोना गलाने का काम करता है। उपरोक्त सोने को गलाकर शहर के समीर जगदाले पिता चंद्रकांत जगदाले उम्र 38 वर्ष निवासी गोड़पारा लक्ष्मी स्पोटर्स के पास गली थाना कोतवाली बिलासपुर को दिया गया। जो सोने को टंच करने का काम करता है, जिसके द्वारा इस संबध में रजिस्टर भी तैयार किया गया है। जिसमें किसी प्रकार का किससे लिया किसको दिया का लेख नही किया गया है। शेख दिलबर से प्राप्त चोरी के सोने को अच्छा खासा मार्जिम रखते हुये थोड़ा रकम देते स्वयं ज्यादा रकम कमाता रहा, को भी आरोपियों के स्वीकारोप्ती अनुसार हिरासत में लेकर पूूूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। सभी आरोपियों को उनके कृत्य के अनुसार प्रकरणो में धारा 413, 120बी भादवि समाहित कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

(1) समीर जगदाले पिता चंद्र्रकांत जगदाले उम्र 38 वर्ष निवासी बलखड़ थाना विटा जिला सांगली हा.मु. गोड़पारा लक्ष्मी स्पोटर्स के पास गली थाना कोतवाली बिलासपुर

(2) शेख दिलबर पिता शेख जाकिर उम्र 27 वर्ष निवासी बरगचिया थाना बरगचिया जिला हावड़ा हा.मु. फारुखशेख का मकान तालापारा बिलासपुर थाना सिविल लाईन बिलासपुर

(3) ओम सिंह उर्फ सोनू उर्फ वीर सिंह पिता महीप सिंह राजपुत उम्र 20 वर्ष निवासी अटल आवास, राजकिशोर नगर, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर

(4) हर्ष कुकरेजा पिता संजय कुकरेजा उम्र 19 वर्ष निवासी साई भूमि कालोनी ए ब्लाक क्वाटर नम्बर-103 गुरुनानक चौक तोरवा थाना तोरवा बिलासपुर

(5) हसन मलिक पिता मुबारक मलिक उम्र 35 वर्ष निवासी भारत चौक तालापारा बिलासपुर थाना सिविल लाईन बिलासपुर जिला बिलासपुर

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें