छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : देसी कट्टा और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिसदा में रात्रि गस्त के दौरान देशी कट्टा और कारतूस रखे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

IMG 20240901 WA0272 Console Crptech

पुलिस के मुताबिक, 31.8.2024 को भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ अपने थाना स्टाफ टीम के साथ रात्रि गस्त पर निकले थे, गस्त के दौरान क्षेत्र में बैंक, एटीएम, सराफा और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे की ग्राम मिसदा के पास मेन रोड के किनारे रात्रि करीबन 3.30 बजे के आस-पास एक बलेनो कार नीला रंग CG -04-PA- 9622 खड़ा हुआ मिला कार के अंदर एक आदमी बैठा था जिसका नाम पता पूछने पर आनाकानी करते हुए गुमराह करने की कोशिश करने लगा।  पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम गुलशन उर्फ दीपांशु वर्मा पिता नरेन्द्र वर्मा (26 वर्ष) निवासी बाजार चौक सिलतरा थाना धरसीवा रायपुर का रहने वाला बताया।

आरोपी ने बताया कि वह रायपुर से नवागढ़ अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। पूर्व में आरोपी की प्रेमिका रायपुर सिलतरा में काम करती थी उसी समय परिचय हुआ था अब वह सिलतरा से काम छोड़कर वापस आ गई है, जिससे वह से मिलने आया था। आरोपी के बलेनों कार की तलाशी लेने पर ड्रायवर सीट के पास एक स्नेकर का पैकेट खुला हुवा था जिसके अंदर एक देशी कट्टा और माचिस के डिब्बा के अंदर एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपी से देशी कट्टा और कारतूस के बारे में पूछताछ करने पर रायपुर सिलतरा क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति से खरीदना बताया।

आरोपी गुलशन ऊर्फ दीपांशु वर्मा को कट्टा और कारतूस रखने के संबंध में लाइसेंस की मांग की गई। पर आरोपी कोई दस्तावेज पेश नही कर पाया और देशी कट्टा और कारतूस को अवैध रूप से रखना बताया। जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के पास से एक नग देशी कट्टा, 1 नग जिंदा कारतूस, 1 नग एप्पल का मोबाइल और बलेनो कार जुमला कीमती लगभग 10 लाख रुपए को जप्त किया गया।  आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें