बॉलीवुड

Salim Akhtar Death : मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन, रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया को किया था लांच

बॉलीवुड में शोक की लहर 

Salim Akhtar Death : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन के गम अभी फैंस भूले नही थे कि इंड्रस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। दिग्गज फिल्म निर्माता सलीम अख्तर (Salim Akhtar) नहीं रहे। मंगलवार 08 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका निधन हो गया। सलीम अख्तर ने कई चर्चित फिल्मों का निर्माण किया। इनमें ‘चोरों की बारात’, ‘कयामत’, ‘लोहा’, ‘बटवारा’, ‘फूल और अंगारे’, ‘बाजी’, ‘इज्जत’ और ‘बादल’ जैसी फिल्में शामिल हैं। सलीम अख्तर ने अपने फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। इसके अलावा सलीम अख्तर ने ‘बाजी’, ‘इज्जत’ और ‘बादल’ जैसी फिल्मों का भी निर्माण किया था। वे मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में एक सक्रिय और समर्पित निर्माता के रूप में जाने जाते थे. उनकी पत्नी शमा अख्तर भी फ़िल्म निर्माता है। और उनके बेटे का नाम समद अख्तर है।

सलीम अख्तर पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे और जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। मंगलवार को उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दम तोड़ दिया। अपने सीधे-सादे और सरल व्यवहार के लिए जाने जाने वाले सलीम अख्तर एक बेहतरीन निर्माता थे। वे 1980 और 1990 के दशक में काफी सक्रिय रहे।

रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया को किया लॉन्च
अपने प्रोडक्शन हाउस ‘आफताब पिक्चर्स के बैनर तले उन्होंने कई यादगार फिल्में बनाईं। सलीम अख्तर ने ही फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ (1997) में अभिनेत्री रानी मुखर्जी को ब्रेक दिया। इसके अलावा तमन्ना भाटिया को भी ‘चांद सा रोशन चेहरा’ में सलीम अख्तर ने ही लॉन्च किया।

सलीम अख्तर मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में सक्रिय निर्माता थे। सलीम अख्तर की शादी शमा अख्तर से हुई। सलीम अख्तर का अंतिम संस्कार आज बुधवार 09 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे जोहर की नमाज के बाद, इरला मस्जिद के पास स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें