छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : मुख्यमंत्री साय ने यूनिटी मार्च के लिए 68 युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 68 युवा मार्च के लिए गुजरात रवाना

रायपुर / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पदयात्रा में शामिल होने के लिए राज्य के 68 युवाओं के दल को रायपुर स्थित राज्य युवा आयोग कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये युवा गुजरात के करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक आयोजित राष्ट्रीय पदयात्रा में भाग लेंगे।

1763895349 0d43642047d1846fd2c2 Console Crptech

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों और ब्रिटिश शासन के अधीन क्षेत्रों को एकजुट कर अखंड भारत की नींव रखी। उनकी अटल संकल्प और अथक परिश्रम ने भारत को एक सूत्र में पिरोया।

1763895395 38c2d80e252a8df3ce0c Console Crptech

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि 26 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक आयोजित यूनिटी मार्च में छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ देशभर के जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, विविधता और व्यंजनों का भी प्रदर्शन किया गया।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरदार पटेल का योगदान भारत की सांस्कृतिक और भौगोलिक एकता में अतुलनीय है। जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य और पदयात्रा में सफलता की शुभकामनाएँ दीं।

1763895425 565e2269cd36cd394584 Console Crptech

इस अवसर पर रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय, जी. वेंकट राव, श्याम नारंग, राहुल टिकरिया, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button