किसान, महिलाओं,गरीब,मजदूर, आदिवासियों और युवाओं की हितैषी कांग्रेस सरकार : शेषराज हरबंश
जांजगीर चांपा / पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश ने आज ग्राम मेहंदी में बजरंगबली मंदिर पहुंचकर पूजा,अर्चना कर मत्था टेक कर अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया। गांव में जनता से विजयी दिलाने आशीर्वाद मांगा। विभिन्न गांव में पहुंचकर वे लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।अपने सहयोगियों के साथ ग्राम बिलारी,कोहका,धरदेई, पड़रिया,भखराभांठा और लोहर्सी में सघन दौरा किया।
यहां शेषराज हरबंश दीदी ने विभिन्न समाज के लोगों के द्वारा मिल रहे समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आप सभी मिलकर कांग्रेस का हाथ मजबूत करें और एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाएं। वे गांव-गांव, घर-घर जाकर अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने किसानों का हित सोचा है और यह भी वादा किया है कि फिर से सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ,महिला स्व सहायता समूह का कर्जा माफ,दो सौ यूनिट बिजली बिल माफ किया जाएगा। इस दौरान शेषराज दीदी ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर किसान, गरीब, मजदूर, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं की हितैषी सरकार बनाने का आव्हान किया है। श्रीमती शेषराज हरबंश एवं उनके समर्थकों के द्वारा घर-घर जाकर कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताया जा रहा है। आज के जन आशीर्वाद के तहत जनसंपर्क ग्राम पंचायत लोहर्सी में चुनाव प्रचार का समापन हुआ।जनसंपर्क के दौरान महिलाओं,बुजुर्गो का आशीर्वाद मिला।