आकांक्षा परिसर में मेस व कैटरिंग की निविदा में गड़बड़ी का आरोप बीते 10 साल से एक फर्म से ले रहे काम
जांजगीर-चांपा/ आकांक्षा आवासीय परिसर में बीते 10 सालों से एक ही फर्म से भोजन बनाने का काम लिया जा रहा है। इतना ही नहीं जब नए सिरे से आवेदन मंगाकर नया टेंडर जारी किया जा रहा है तो इसमें भी लीपापोती होने लगी है। पुराने ठेकेदार चाह रहे हैं कि फिर से नए सिरे से टेंडर ना हो ताकि उनका कारोबार चलता रहे। इस गड़बड़ी को लेकर एक महिला स्व सहायता समूह की लोगों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है। कैलाश महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने सोमवार को कलेक्टर से शिकायत की है की कैलाश महिला स्व सहायता समूह के द्वारा निविदा फार्म जिला प्रशासन द्वारा आकांक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 11वीं 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए भोजन व्यवस्था के लिए मेस कैटरिंग के लिए पंजीयन फार्म जमा की अंतिम तिथि 30 जून को निर्धारित की गई थी। उक्त तिथि में 2:30 बजे के बाद आवक जावक में निविदा फार्म लेने वाला कोई नहीं था। सहायक नोडल अधिकारी किरण चौहान के कार्यालय में कर्मचारियों को फोन कर सूचना देने पर उन्हें बैठने को कहा गया। लेकिन उन्हें बार-बार घुमाया जा रहा था। आखिरकार समय समाप्त हो गया, जिसके चलते उक्त महिला समूह निविदा फार्म नहीं भर सके. इससे साफ जाहिर होता है कि अपने चहेते को टेंडर देने की गुपचुप तैयारी की जा रही है। इससे भ्रष्टाचार जमकर होने की पूरी संभावना है। कैलाश महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष राधाबाई राठौर ने मामले की शिकायत कलेक्टर से करते हुए उक्त टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की है और पूरी पारदर्शिता के साथ टेंडर जमा कराने की मांग की है।
10 साल से एक व्यक्ति को ठेका
युवा भाजपा नेता सोनू यादव का आरोप है कि जब से आकांक्षा परिसर में क्लास लग रही है. तब से एक ही ठेकेदार को हर साल ठेका दिया जा रहा है। महिला स्व सहायता समूह का आरोप यह भी है कि किसी जीवन साहू नाम के व्यक्ति द्वारा बीते कई साल से ठेका चला रहा है इसमें भोजन की क्वालिटी पर भी हमेशा सवाल उठते रहता है। महिला स्व सहायता समूह के लोगों ने इसका पूरजोर विरोध करते हुए न्याय की गुहार कलेक्टर से लगाई है।