Accident
CHHATTISGARH ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत

Chhattisgarh
कोंडागांव / छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी कार चालक की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना फरसगांव थाना क्षेत्र के पतोड़ा गांव के पास की है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।