Crime

CHHATTISGARH CRIME NEWS : सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद घुमाने के बहाने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही / छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले में एक 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक रेप की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की का सोशल मीडिया के जरिये आरोपी युवक से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। नाबालिग के साथ हुए हैवानियत के बाद लड़की के बेहोश होने पर आरोपी मौके से फरार हो गये थे। पीड़ित लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

image 2024 05 23T162605.904 768x432 1 Console Crptech

मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्रा थाना क्षेत्र के लटकोनी खुर्द गांव में रहने वाला आरोपी युवक विवेक पोर्ते लगभग 15 दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से एक नाबालिग से दोस्ती की दोस्ती के बाद आरोपी ने नाबालिग को प्यार के झांसे में लिया और मिलने के लिए बुलाने लगा। जिसके बाद नाबालिग बाइक पर घूमने को तैयार हो गई। घटना वाले दिन आरोपी विवेक पोर्ते का साथी देवन सिंह आयाम भी मिला और वह भी बाइक पर सवार हो गया। जहां दोनों आरोपियों ने नाबालिग को पेंड्रा मरवाही मुख्यमार्ग के कोदवाहि गांव के एक सुने पोल्ट्री फार्म में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। इस घटना के दौरान नाबालिग बेहोश हो गई लेकिन दोनों दरिंदों को नाबालिग के ऊपर जरा भी दया नहीं आई और पोल्ट्री फार्म में उसे उसी अवस्था में छोड़कर भाग गए।

जब नाबालिग को होश आया तो उसने शोर मचाया तो आसपास के गांव वालों ने पोल्ट्री फार्म का दरवाजा खोला। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन उसे लेकर अस्पताल में भर्ती कराए, जिसका इलाज जारी है। इस घटना की शिकायत मिलते ही पेंड्रा पुलिस और सायबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया गया। नाबालिग और परिजनों के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में दाखिल कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें