छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : एल्यूमिना प्लांट में बड़ा हादसा, कोयला बंकर गिरने से कई मजदूर दबे, 3 की मौत

Chhattisgarh

सरगुजा / छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट में दर्दनाक हादसा हुआ है। प्लांट के कोयला बंकर के गिरने से सात मजदूर उसके नीचे दब गए इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं बंकर में अभी भी कई मजदूर दबे हुए हैं मौत का आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है क्योंकि रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है। हादसे से प्लांट में हड़कंप मच गया है।

Bankar fell2 1 Console Crptech

जानकारी के अनुसार, बतौली क्षेत्र के ग्राम शिलसिला में स्थित मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना बॉक्सइट फैक्ट्री में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 3 टन क्षमता वाला बंकर अचानक गिर गया। जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही झारखंड के एक युवक की मौत हो गई जिसका नाम अभी पता नही चल पाया है, जबकि कई लोगों के दबे होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। घटना के बाद तत्काल घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है। मृतक मध्यप्रदेश के मंडला के रहने वाले  मनोज और प्रिंस राज बताए जा रहे है।

घटनास्थल पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौजूद है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी प्लांट के सामने डटी हुई है। घटना कैसे घटित हुई अभी कोई भी स्पष्ट जानकारी नही दे रहा है। लेकिन मौके से जो जानकारी सामने आ रही है उसमें बताया जा रहा है कि कोयला बंकर में काम कर रहे तीन मजदूर अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। प्लांट प्रबंधन मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए जेसीबी और अन्य मशीनों का उपयोग कर रहा है। बायलर के गर्म होने के कारण बचाव कार्य मे दिक्कत आ रही है। हादसे के बाद प्लांट प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें