छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : सूदखोर के तकादे से परेशान किसान ने की आत्महत्या

Chhattisgarh

महासमुंद / छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक किसान के कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। किसान की मौत के बाद परिजन सूदखोर के तकादे से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, बागबाहरा ब्लॉक के हरनादादर के रहने वाले बलिराम ठाकुर (60 वर्ष) ने रविवार को जहर सेवन कर लिया। परिजन उसे लेकर शासकीय अस्पताल बागबाहरा पहुंचे, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने महासमुंद मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान आदिवासी बलिराम ठाकुर की मौत हो गई, जिसके बाद पीएम कराकर अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को शव सौंप दिया है।
बताया गया कि मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है, जिनकी शादी हो चुकी है। मृतक के पास ढाई एकड़ कृषि भूमि है, जिस पर वो खेती कर गुजर बसर करता था। मृतक के परिजन अब आरोप लगा रहे है, कि मृतक ने गांव के ही एक सूदखोर से 30 हजार रुपए कर्ज लिया था, जो ब्याज सहित बढ़कर 50 हजार रुपए हो गया था, वह कुछ समय से पैसा लौटने के लिए दबाव डालते हुए रोज सुबह-शाम तकादा करने घर आता था। जिससे परेशान होकर मृतक ने आत्महत्या कर लिया।

वहीं पुलिस का कहना है, कि हरनादादर के किसान ने जहर सेवन कर आत्महत्या किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें