CHHATTISGARH NEWS : महिला प्रधान पाठक शराब पीकर पहुंचती थी स्कूल, निलंबित

हद पार
जशपुर / मुख्यमंत्री के गृहजिले जशपुर से अक्सर शिक्षकों के मदिरापान कर ड्यूटी में पहुंचने की खबरें आती रहती हैं, मगर इस बार एक प्रधान पाठिका के नशे में स्कूल आने की खबर सामने आयी है। इससे परेशान ग्रामीणों ने मामले की शिकायत CM के कैंप में की, जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और जांच करते हुए उसे निलंबित कर दिया। इसी तरह एक अन्य नशेबाज शिक्षक पर भी विभाग ने कार्यवाही की है।
जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला दर्रापारा के सहायक अध्यापक अनूप डिपॉल टोप्पो और प्राथमिक शाला कोड़ेकेला की महिला प्रधान पाठक रिजे लकड़ा को विद्यालय में शराब पीकर आने पर निलिंबित किया गया है।
इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने घरों में अक्सर बताया जाता था कि शिक्षक विद्यालय में शराब पीकर आते हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है दोनों शिक्षकों को कई बार इसको लेकर चेतावनी भी दी गई, बावजूद इसके दोनों अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। प्रधान पाठिका रिजे लकड़ा के विद्यालय में शराब पीकर आने की जानकारी मिलने पर विभाग को शिकायत की गई थी।
CM कैंप से शिकायत पर हुई कार्रवाई
प्रधान पाठिका और सहायक शिक्षक के नशे की हालत में स्कूल आने की शिकायत लंबे समय से की जा रही थी, मगर कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में मुख्यमंत्री के गृहग्राम बगिया में स्थापित CM कैंप में इसकी शिकायत कर दी। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर ने तत्काल जांच का निर्देश दिया।
नशे में टुन्न मिले शिक्षक
DEO के निर्देश पर पत्थलगांव के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम गठित की। औचक निरीक्षण के दौरान भी टीम ने प्रधान पाठिका को शराब पीए हुए पाया, और इसकी रिपोर्ट ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दी। शिकायत की पुष्टि होने पर बीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया, मगर महिला प्रधान पाठक किसी भी प्रकार का जवाब प्रस्तुत नहीं कर पाई।
वहीं, प्राथमिक शाला दर्रापारा में सहायक शिक्षक अनूप डिपॉल टोप्पो के भी विद्यालयीन समय मे शराब पीकर आने की शिकायत की पुष्टि हुई, जिसके बाद इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिसका संतोष जनक जबाब नहीं मिला। दोनों मामलों में BEO ने विभाग प्रमुख के समक्ष कार्यवाही के लिए प्रीतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर ने दोनों शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया।