छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : धान खरीदी केंद्र में 2 करोड़ की फर्जी खरीदी, समिति प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज

Chhattisgarh

पिथौरा / छत्तीसगढ़ में इस साल का धान खरीदी मामले में सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है जाड़ामुड़ा धान खरीदी केंद्र में फर्जी तरीके से 2 करोड़ रुपए की धान खरीदी की गई है। केंद्र में फर्जी तरीके से 2 करोड़ रुपए की धान खरीदी को अंजाम देने वाले समिति प्रबंधक उमेश भोई और किसान राम प्रसाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

images 72 1 Console Crptech

वहीं दो कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज प्रधान और मनीष प्रधान को पद मुक्त किया गया है। मामले में 18 किसानों को भी जेल जाना पड़ सकता है। पिथौरा सोसायटी में बड़े ही शातिराना तरीके से खेतों का रकबा बढ़ाकर धान की खरीदी की गई इस मामले में 18 किसानों को भी जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

मिडिया सूत्रों के अनुसार जांच अधिकारी किसानों को पर्याप्त समय दे रहे हैं, जिसके वजह से ये किसान फर्जी रेघा – अधिया का शपथ पत्र तैयार कर रहे हैं। फर्जी हस्ताक्षर से सहमति बनाई जा रही है नोटरी और स्टाम्प पेपर की जांच के लिए भी शिकायत होगी जांच के बाद कई अधिकारी भी रडार में आएंगे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें