छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : कूलर में करेंट से दो बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, यहां गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से गांव में मातम पसर गया है। यह घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के बरतोरी गांव की है।

जानकारी के अनुसार, लक्की जायसवाल (13 वर्ष) पिता देव चरण जायसवाल निवासी बरतोरी और जीतू जायसवाल (14 वर्ष) पिता दिनेश जायसवाल, निवासी सिंगारपुर जिला कवर्धा की रहने वाली थी। जीतू गर्मी की छुट्टियां मनाने अपने बड़ी मां के घर बरतोरी आई हुई थी। यह हादसा तब हुआ जब घर के बड़े सदस्य मजदूरी के लिए गए हुए थे। गर्मी लगने पर जीतू जैसे ही कूलर चालू करने लगी तो उसे तेज करेंट का झटका लगा और वह कांपने लगी यह देख लक्की उसे बचाने दौड़ा लेकिन वह भी करेंट चपेट में आ गया। हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही बिल्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और कूलर में करंट प्रवाहित होने के कारणों की तकनीकी जांच कराई जा रही है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button