छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : बांध में डूबने से मां-बेटी की मौत

बलरामपुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक मां और उसकी बेटी की बांध में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब 18 साल की बेटी बांध में डूबने लगी और अपनी मां से मदद मांगी। मां, बेटी को बचाने के लिए पानी में कूद गई, लेकिन दोनों को तैरना नहीं आता था, और दोनों की डूबने से मौत हो गई। यहां लोग बांध का उपयोग निस्तारी के लिए करते है। घटना पस्ता थाना अंतर्गत ग्राम पुटसु की है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत पुटसु निवासी सरिता यादव (18) अपनी मां उर्मिला यादव (40) के साथ गांव के बाहर बने बांध में नहाने और कपड़ा धोने के लिए गई थी। इसी दौरान बेटी को बांध के पानी में डूबते देख उसकी मां ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। दोनों का तैरना न जानने के कारण वे दोनों गहरे पानी में डूब गईं। सूचना मिलने पर पुलिस व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों ने बांध से मां-बेटी को निकालने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस ने बलरामपुर से गोताखोरों की टीम बुलाई।

घंटों की मशक्कत के बाद, एसडीआरएफ की टीम ने दोनों के शवों को बांध से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। पीएम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव को सौंप दिया है। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें