छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : हत्या के मामले में सजा काट रहा कैदी अस्पताल से फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

अस्पताल के जेल वार्ड से चकमा देकर भागा आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी

अंबिकापुर / छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां हत्या के मामले में सजा काट रहा कैदी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कैदी मुकेश कांत को बीमारी की शिकायत पर जेल से अस्पताल लाया गया था। लेकिन मौके का फायदा उठाकर उसने पुलिसकर्मी को चकमा दिया और फरार हो गया। इस लापरवाही पर एसपी ने ड्यूटी पर तैनात आरक्षक को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। अब पुलिस पूरे इलाके में फरार कैदी की तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर जिले के ग्राम मल्हार निवासी मुकेश कांत हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। वर्ष 2024 में उसे बिलासपुर जेल से केंद्रीय जेल अंबिकापुर ट्रांसफर किया गया था। 4 अक्टूबर को बीमारी की शिकायत पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को ड्यूटी में पदस्थ आरक्षक द्वारा आरोपी को शौचालय ले जाया गया था, इसी दौरान कैदी मुकेश कांत मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। मामले में लापरवाही पाए जाने पर एसपी राजेश अग्रवाल ने सुरक्षा में तैनात आरक्षक मदन लाल पैकरा को तत्काल सस्पेंड कर दिया।

Related Articles

Back to top button