कोरबा

CHHATTISGARH NEWS : झोलाछाप डॉक्टर ने पेट दर्द में लगाया चार इंजेक्शन, हुई मौत

Chhattisgarh News

कोरबा /  जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें इंजेक्शन लगने के बाद युवक की मौत हो गई है। पसान थाना अंतर्गत ग्राम गुरुद्वारी निवासी भानुप्रताप ओट्‌टी को 4 सप्ताह पहले पेट में दर्द उठा। इस दौरान उसकी पत्नी सुकुल बाई व बेटा शिवगोपाल रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत काम करने गए थे। घर में अकेला होने पर भानुप्रताप ने खुद ही गांव के झोलाछाप डॉक्टर करण कुमार से इलाज कराया। जिसने उसे बांह, कमर व पेट में कुल चार इंजेक्शन लगाया।

Screenshot 20231129 152753 Chrome Console Crptech

जिसके बाद पेट दर्द बढ़ गया। घर लौटने पर भानुप्रताप ने परिजनो को गांव के ही डॉक्टर से इंजेक्शन लगवाने की जानकारी दी। उसकी पत्नी सुकुल बाई ने फोन लगाकर करण कुमार को इंजेक्शन लगाने से तबियत उल्टे बिगड़ने की बात कही तो उसने टाइम नहीं है। कहते हुए बात नहीं किया। परिजन भानुप्रताप को इलाज के लिए पेंड्रा अस्पताल ले गए। जहां दो दिन इलाज के बाद बिलासपुर ले जाने को कहा गया।

परिजन उसे सिम्स अस्पताल ले गए जहां भर्ती कर इलाज किया गया। 10 दिनों तक इलाज के बाद भी ठीक नहीं होने पर परिजन उसे घर लेकर पहुंचे। तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे फिर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में सुकुल बाई की रिपोर्ट पर पसान पुलिस ने आरोपी करण कुमार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें