
दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने ट्रेन के टॉयलेट में फांसी लगा कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि भिलाई निवासी युवक की लाश इंटरसिटी के टॉयलेट में लटकी मिली। गोंदिया रेलवे स्टेशन से शव बरामद किया गया था। मृतक के परिजनों ने प्रेमिका और उसके तीन दोस्तों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। युवक ने फांसी लगाने से पहले एक वाइस मैसेज भी अपने दोस्त को भेजा था। परिजनों ने रिकार्डिंग सार्वजनिक करते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, भिलाई के आम्रपाली में रहने वाले जगबंधू साहू उर्फ जग्गू (28 साल) ने इंटरसिटी एक्सप्रेस के टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव गोंदिया रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया है। मृतक के परिवार वालों के अनुसार प्रेमिका उस पर शादी का दबाव बना रही थी। शादी नहीं करने पर युवक के खिलाफ झूठी एफआईआर कराने की धमकी भी दे रही थी। इससे परेशान होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया।
मृतक के मामा जगन्नाथ दलाई ने बताया कि जग्गू ने पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा पास कर ली थी, उसे रिटन एग्जाम में बैठना था। लड़की ने उसे धमकी दी थी कि अगर वो उससे शादी नहीं करेगा तो वो पुलिस में शिकायत करेगी, जिससे उसकी नौकरी कभी नहीं लग पाएगी। धमकी मिलने के बाद जग्गू काफी दबाव में आ गया था। उसकी प्रेमिका अपनी चार दोस्तों के साथ 22 नवंबर को सेक्टर 6 बारात में आई थी। वहां जग्गू को भी बुलाया गया। इस दौरान उनकी जग्गू से कुछ बात हुई। जग्गू ने अपने दोस्त को अपना मोबाइल दिया और बोला थोड़ी देर में आ रहा है। उसके बाद जग्गू नहीं लौटा।
जगबंधू साहू उर्फ जग्गू एक लड़की से प्यार करता था। वह उसके साथ शादी करना चाहता था। दोनों 4 साल से लिव इन में थे। इस दौरान लड़की के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह फिक्स कर दी। इसके बाद लड़की जग्गू और अपने होने वाले पति दोनों से संपर्क में थी। जब ये बात जग्गू को पता चली तो उसने लड़की से संबंध तोड़ दिया। इसके बाद लड़की उससे शादी करने की जिद में अड़ गई। लड़की जग्गू को ब्लैकमेल कर रही थी कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वो उसकी जिंदगी खराब कर देगी। लड़की ने जग्गू के घर पर भी जाकर हंगामा किया था।