JANJGIR CHAMPA NEWS : सूने घर का फायदा उठाकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
जांजगीर-चांपा / शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में महिला के साथ छेड़छाड़ के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान संजय कुमार खुंटे (31), निवासी लोहर्सी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता द्वारा दर्ज कराई शिकायत में बताया गया कि 06 दिसंबर 2025 को वह अपने घर के कमरे में अकेली थी। इसी दौरान आरोपी संजय कुमार खुंटे घर में जबरन घुस आया और बेइज्जती की नीयत से छेड़छाड़ करने लगा। घटना की सूचना पर पुलिस ने तुरंत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
शिवरीनारायण पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को तलाश कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध कबूल किए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर धारा 74, 332(ख) भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस ने कहा है कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





