छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH: शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, कैमरे के सामने लगाई उठक-बैठक

बोला सिर्फ 20 रुपये का आधा गिलास देशी शराब पिया हूं..

सरगुजा / छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मैनपाट ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल बालक वंदना में पदस्थ शिक्षक राज प्रताप सिंह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया। इस दौरान उसने बच्चों की जिम्मेदारी संभालते हुए खुद शराब पीने की बात स्वीकार की। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

20 रुपये में आधा गिलास शराब पीने की बात मानी

ग्रामीणों के अनुसार, शिक्षक नशे की हालत में ठीक से बातचीत भी नहीं कर पा रहा था। जब स्थानीय पत्रकार स्कूल पहुंचे, तो शिक्षक राज प्रताप सिंह ने स्वीकार किया कि उसने सिर्फ 20 रुपये में आधा गिलास देसी शराब पी थी। इसके बाद वह खुद को सजा देने के नाम पर उठक-बैठक करने लगा।

एक शिक्षक के भरोसे पहली से पांचवीं तक के बच्चे

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को स्कूल की हेडमास्टर अवकाश पर थीं, जबकि एक अन्य शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा। ऐसे में नशे में धुत शिक्षक के भरोसे पहली से पांचवीं तक के बच्चे स्कूल में मौजूद थे। स्कूल में कुल 60 से अधिक छात्र दर्ज हैं, हालांकि उस दिन उपस्थिति कम रही।

पहले भी मिल चुकी है शिकायत

मैनपाट बीईओ योगेश शाही ने कहा कि वीडियो में शिक्षक शराब पीने की बात स्वीकार करता नजर आ रहा है, जो गंभीर मामला है। उन्होंने बताया कि पहले भी शिक्षक के शराब पीने की शिकायत मिली थी, जिस पर नोटिस जारी किया गया था और सीएससी से रिपोर्ट मांगी गई थी।

कड़ी कार्रवाई की तैयारी

बीईओ योगेश शाही ने स्पष्ट कहा कि ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में इस तरह की घटनाएं गलत संदेश देती हैं और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button