क्रिकेट

CRICKET NEWS : पार्थिव पटेल को एक्सपर्ट बनना पड़ा भारी, फैंस ने स्क्रीनशॉट शेयर करके किया ट्रोल

CRICKET NEWS

भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है। दो मैचों की सीरीज का पहला मैच आज 26 दिसंबर के दिन सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मैच में केएल राहुल ही विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे जिसका मतलब ये है। कि केएस भरत को बेंच पर बैठना होगा लेकिन पार्थिव पटेल का मानना है कि एक एक्सपर्ट विकेटकीपर को ही टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए विकेटकीपिंग करनी चाहिए।

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल अब एक एक्सपर्ट की भूमिका में नजर आते हैं लेकिन एक फैन ने उन्हें उनके एक ताजा बयान के चलते ट्रोल कर दिया है।

पहले पार्थिव पटेल ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, भारत का टेस्ट मैच विकेटकीपर ऐसा होना चाहिए जिसने रणजी ट्रॉफी या फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार विकेटकीपिंग की हो।

GCIAvlGaoAA qDz 1 Console Crptechइसके बाद एक यूजर ने उनके इस ट्वीट पर उन्हें 2018 का साउथ अफ्रीका दौरा याद दिला दिया। इस दौरे पर पार्थिव ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी और विकेटकीपिंग के दौरान कई कैच भी छोड़े थे। इस यूजर ने पटेल की पुरानी फोटो शेयर करते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया। यूजर ने पार्थिव के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘अच्छा लेकिन रेगुलर कीपर आपके जैसे हो तो

इसके जवाब में पार्थिव ने लिखा, ‘तो वो ड्रॉप हो जाता है।’

पार्थिव पटेल इस समय एक क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में नजर आते हैं और फैंस उन्हें इस नई भूमिका में पसंद भी कर रहे हैं लेकिन कई बार कुछ यूजर्स एक्सपर्ट्स पर भारी पड़ जाते हैं और इस बार पार्थिव के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

 

 

 

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें