JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : शादी का झांसा देकर नाबालिग का दैहिक शोषण करने वाला फरार आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / अकलतरा पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग का दैहिक शोषण करने वाले फरार आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।
अकलतरा थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया की पीड़िता ने थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी अमित कश्यप ने शादी का पझांसा देकर जबरन दैहिक शोषण किया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में धारा 376 (२)(N), भादवि 6 पाक्सो एक्ट भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन तथा एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी के लिए थाना स्तर से टीम गठित किया गया। प्रकरण का आरोपी घटना कर फरार था।
जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी, सायबर सेल की मदद से आरोपी के मोबाइल लोकेशन का पता चला। जिसके बाद अकलतरा पुलिस ने आरोपी अमित कश्यप (22) निवासी पचरी थाना अकलतरा को सोलापुर पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। घटना के संबंध पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।