JANJGIR CHAMPA NEWS : जमीन बेचने के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधडी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / जमीन बिक्री करने के नाम से लाखों रूपये लेकर धोखाधडी करने वाले फरार आरोपी को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शंकर लाल खूंटे और उसके अन्य साथियों के द्वारा ग्राम कुरमा की विवादित भूमि जो बैंक में बंधक होने के बावजूद भी आवेदिका लता के साथ सौदा किया। शपथ पत्र में इकरार कर आवेदिका से अग्रिम राशि 450000 रू ले लिया। जमीन रजिस्ट्री न कर धोखाधडी किया, सौदा रकम को वापस मांगने पर प्रार्थीया को अश्लील गाली गलौच करना जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्व 12 नवंबर 2024 को थाना बलौदा में अपराध 0क्र0 403/24 धारा 294,506, 419,420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण का आरोपी धोखाधड़ी कर फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान आरोपी शंकर लाल खूंटे (43) को उसके घर से पकड़ कर हिरासत में लिया। पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।