जांजगीर चाम्पा

अनियमितता बरतने वाले तीन खाद-बीज की दुकाने सील, दो दुकानदारों को नोटिस निरीक्षण टीम की कार्यवाही…

जांजगीर चांपा / जिला कलेक्टर के निर्देश पर उपसंचालक कृषि विभाग के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा जिले में कृषकों को सरलता से गुणवत्ता युक्त आदान (खाद/ बीज/ कीटनाशक) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय टीम का गठन कर कृषि आदान विक्रेता के विक्रय परिसर का नियमित रूप से औचक निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही विक्रय परिसर में अनियमितता पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही भी की जा रही है इसी संदर्भ में निरीक्षण के दौरान

निरीक्षण दल द्वारा जिले में संचालित अनुज्ञप्ति धारी विक्रेताओं के 12 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. मेसर्स के यहां अनिमियता पाये जाने पर 3 खाद दुकान को सील कर विक्रय प्रतिबंध की कार्यवाही की गई। और 2 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिसमें विकाशखण्ड नवागढ़ के ग्राम किरीत में मेसर्स रिपुसूदन सोनी के द्वारा खाध पदार्थ के साथ खाद भण्डारण कर विक्रय करते पाया गया

एवं रोशन सोनी द्वारा अनुज्ञप्ति में दिए गए अनुमति के अलावा दूसरे स्थान पर खाद का भंडारण करना पाया गया और ग्राम खैरताल के मेसर्स कृषि सेवा केंद्र प्रोपाइटर अमित अग्रवाल के यहां भी अनुज्ञप्ति में दिए गए अनुमति के आलावा अन्यत्र जगह पर खाद का भण्डारण पाया गया जो उर्बरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के अनुरूप है। इसलिए संबंधित प्रतिष्ठानों को सील बंद करते हुए विक्रय प्रतिबंध की कार्यवाही की गई।

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें